Happy New Year Wishes
आप सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं, हम आशा करते है कि आपके लिए ये नया साल अभी तक गुज़रे हुए सभी वर्षों की तुलना में काफ़ी अच्छा साबित होगा। इसी क्रम मे आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियों का संग्रह लेकर आये है जिनके साथ आप अपने प्रियजनों तथा दोस्तों को नए साल की शुभकामनाएं भेजेंगे तो उन्हें आपकी इस भेजी हुई शुभकामना से और खुशी मिलेगी।
नववर्षस्य शुभाशया ।
सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु ,आ कश्चित दु:खभाग भवेत् ।
नववर्षाशंसा
आशास्महे नूतनहायनागमे भद्राणि पश्यन्तु जनाः सुशान्ताः।
निरामयाः क्षोभविवर्जितास्सदा मुदा रमन्तां भगवत्कृपाश्रयाः ॥

आँखों ही आँखों में इस कदर खो गए, होठों पर जो अल्फाज़ थे वो कही गुम हो गए, आलम यह है, देखते ही देखते ज़िन्दगी के सालों में एक और साल कम हो गए…
ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
Happy New Year Wishes
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त., .
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल आने को है.. हैप्पी न्यू ईयर…
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया साल, हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!” नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

Let my new year message be the bearer of Good luck for next year!
I wish you a great and exciting new year 2020!
दिल करता है आपके सारे ग़मों को खुशियों में तोल दूं,
अपने दिल के सारे राज़ आपके सामने खोल दूं,
मेरी जान कोई मुझसे पहले आपको न बोल दे,
इसलिए एक दिन पहले ही आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं
तेरी यादों का खुमार तो देखो..
एक और साल बीत गया,
तुझे याद करते करते…
ले ही यह तारीख़ बदल जाए..
पर यह उम्मीद ना करना कि कहीं हम ना बदल जाएं…

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
Happy New Year Wishes
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
गणेश हरैं सब विघ्न आपके,लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
Happy New Year Wishes
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं,तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी,राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको,यही दुआ हैं मेरी आज।
I Wish You All The Good In This New Year!
Have Care, Luck,Fun, Joy, Peace, Love And Success Ahead!
Happy New Year Greetings To All My Friends !

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम,
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म।
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2020 की बहुत बहुत बधाई।
May the dawn of this New Year:
Fill your heart with new hopes; Opens up new horizons;
And bring for you promises of brighter tomorrows.
Have a wonderful year ahead.
Happy New Year!!
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
आप जहाँ जाये वहां से करे Fly All Tear
सब लोग आप को ही माने अपना Dear
आप की हर राह हो Always Clear
और खुदा दे आपको एक जक्कास New Year
सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों ना शुरुआत आप से करे
It’s Time To Pray For Peace, Happiness,
Success And Kindness To All!
Have A New Year Full Of Fun And Laughs 2020!
काश तेरे वो दिन भी बदल जाए,
बेहती आंखों से तेरे यह आँसू वो नूर बन जाए..
इस बदलते मौसम के एहसास में यह नया साल,
तेरी मुस्कुराहट की वजह बन जाए….
नया सवेरा हो नई किरण के साथ,
सिवट जाए तेरे सारे गम उस ढलते चंद के साथ,
नई ऊंचाइयों को छू लियो मेरे दोस्त,
मुबारक हो नया साल ढेर सारी दुआओं के साथ..
बीतते साल की तरह बीती बातों को बुला देना,
Happy New Year Wishes
अगर हो गई हो कुछ गुस्ताखी,
तो भूल समझ कर माफ कर देना,
मेरी तरफ से अपने घर वालों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देना…
आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान
Happy New Year Wishes
सब लोग आपको ही माने अपना प्यार
आपकी हर राह हो हमेशा साफ़
और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल!
May Filled With Tons Of
Happiness, Fun And Joy,
Let All Your Dreams Turn
In To Beautiful Realities!
“आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।”

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
Happy New Year Wishes
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतज़ार नहीं करते।
।। नया साल मुबारक हो।।
नया साल, नयी उम्मीदें,
Happy New Year Wishes
नए विचार और नयी शुरुवात भगवन करें
आपकी हर दुआ हकीकत बन जाये।
नया साल आपको मुबारक हो!
“कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।”
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको!
“नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।”